इंदौर। रेत मंडी एसोसिएशन द्वारा इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन के माध्यम से जो मुख्य मांगे रेत मंडी व्यापारियों ने रखी है । उनमें मुख्य रूप से एसडीएम द्वारा रेत मंडी में जिन गाडिय़ों पर कार्रवाई की गई थी, वह व्यापारियों के साथ अनुचित व्यवहार है ऐसा व्यापारियों का मानना है।
इसके अलावा व्यापारियों की मुख्य मांग है मंडी प्रांगण में व्यवस्था सुचारू रूप से हो ताकि व्यापारी अपनी गाड़ी वहां खड़ी कर सके इसके अलावा, एनजीटी खत्म होने के बाद भी खदान मालिक द्वारा रॉयल्टी ली जा रही है। प्रशासन द्वारा इसका भी निपटान किया जाए। और साथ ही सभी व्यापारियों ने मंडी अध्यक्ष मोहन शर्मा के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है उन्होंने कहा मंडी अध्यक्ष 10 वर्षों से बने बैठे हैं लेकिन किसी भी तरह की कोई एक्टिविटी मंडी अध्यक्ष द्वारा नहीं की जा रही है।