Highlights

इंदौर

रात में दुकानें खोलने के का विरोध

  • 15 Nov 2022

पुलिस आयुक्त से मिले अभ्यास मंडल के प्रतिनिधि
इंदौर। इंदौर में स्टार्टअप कंपनियों के कर्मचारियों के लिए प्रशासन ने विजय नगर से लेकर भंवरकुआं तक बीआरटीएस के दोनों ओर रात में दुकानें खोलने की अनुमति तो दी है, लेकिन यह व्यवस्था अब शहर के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। देर रात तक सड़कों पर लड़के-लड़कियों की शराबखोरी, लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हरकतें, मारपीट आदि को लेकर अभ्यास मंडल ने विरोध दर्ज कराया है। इसी सिलसिले में सोमवार को संस्था अभ्यास मंडल के प्रतिनिधि पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र से मिले।
अभ्यास मंडल के प्रतिनिधियों ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि रात में होटल, रेस्त्रां आदि खोलने का समय भले ही रात में काम करने वाली कंपनियों की सुविधा को देखते हुए बढ़ाया गया है, लेकिन असामाजिक तत्व इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। देर रात तक पब और बार खोले जा रहे हैं। नशा और शराबखोरी बढ़ रही है। इससे शहर की संस्कृति विकृत हो रही है। महिलाओं के साथ आपत्तिजनक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन सबको रोकने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। इस पर पुलिस कमिश्नर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वास्त किया कि इस मामले में निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर से भी मिलेंगे
प्रतिनिधिमंडल में अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, शिवाजी मोहिते, पूर्व डीजीपी मदन राणे, ग्रीष्मा त्रिवेदी, कुणाल भंवर, सुनील साहू, शफी शेख आदि मौजूद थे। अभ्यास मंडल का प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर जल्द ही कलेक्टर इलैया राजा टी से भी मुलाकात करेगा और मुख्य सचिव के नाम उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।