इंदौर। नाइट कल्चर और आने वाले प्रवासी सम्मलेन को देखते हुए पुलिस की टीम सड़कों पर दौड़ते नजर आई। यहां आठ थाना के टीआई के साथ तीन अफसर भी रात में बीआरटीएस पर खुली दुकानों, कैफे और रेस्टोरेंट संचालकों पर चैकिंग करते नजर आए। इस दौरान ऐसे कई युवकों की चेकिंग की जो संदिग्ध दिखे। वहीं बिना अनुमति के खुले 5 कैफे व रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्रवाई भी की गई।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने नाइट कल्चर के दौरान होने वाले विवाद और लगातार बढ़ रही रही लव जेहाद जैसे मामलो को बढ़ते देख अफसरो के साथ बैठक कर रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके लिए टीम बनाई गई। जब ये टीम एलआईजी चौराहे पर बीजेपी नेता के रेस्टोरेंट पर पहुंची तो वे देर रात तक खुले रहने की अनुमति नहीं दिखा सके। इसके चलते रेस्टोरेंट मैनेजर को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। 4 अन्य दुकानों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई। पुलिस की गाडिय़ां देख दुकान के सामने खड़े युवक-युवती भागते नजर आए। पुलिस ने दुकानदारों को हिदायत दी कि सिगरेट पब्लिक प्लेस में ना पीने दिया जाए। यह अभियान सुबह 5 बजे तक चला। संयोगितागंज टीआई तहजीब काजी रात में इलाके में निकले उन्होंने लगातार हो रही लव जिहाद की घटनाओं को लेकर युवक युवतियों को सीख दी। उन्होंने थाने की गाड़ी से अनाउंसमेंट कर कहा कि बाहर से आपके माता-पिता ने पढऩे भेजा है। यहां प्रेम जाल में फंसकर या नशा खोरी कर अपना जीवन खराब ना करें। इस दौरान पूरे इलाके में जाकर ट्रैफिक पार्क और कैफे पर बैठे युवक-युवतियों से उनका परिचय भी लिया गया।
इंदौर
रात में सड़क पर उतरी पुलिस, दुकानों, कैफे और रेस्टोरेंट पर चैकिंग, युवक-युवतियों को दी समझाइश
- 23 Dec 2022