Highlights

इंदौर

रुपए नहीं दिए तो मार दिया पेट में चाकू, आंतें निकली

  • 21 May 2022

डकैती की योजना बनाने वाले बदमाशों ने कबूली वारदात
इंदौर। शराब के लिए बदमाशों ने युवक से पैसे मांगे, जब युवक ने पैसे देने से इनकार किया तो उसे पेट में चाकू मार दिया, जिससे आंतें बाहर निकल आई। डकैती की योजना बनाने वाले बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों से तलवार, चाकू, छुरा, बेसबाल का बेट, नकली पिस्टल जब्त की है। बाणगंगा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी को सूचना मिली कि सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-ई में पूजा इंजीनियरिंग फैक्टरी के सामने ग्राउंड में पानी की टंकी के नीचे कुछ हथियारबंद बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर यहां से अनीश उर्फ सन्नी पिता समीर सोलंकी निवासी बेल्डर इंजीनियरिंग कंपनी, सेक्टर एफ सांवेर रोड, दीपू पिता सिद्धलाल वर्मा निवासी मारुति नगर, अरुण पिता मुन्नालाल यादव निवासी मारुति नगर, अमित पिता शेरसिंह लोधी निवासी मारुति नगर और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो बदमाश अनुराग पिता जयसिंह डाबर निवासी गणेशधाम कालोनी तथा रोशन पिता महेश ओशवाल निवासी गंगानगर कालोनी मौके से फरार हो गए।
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 15 मई को पूजा इंजीनियरिंग के सामने फरियादी गोपाल पिता कालू निवासी भवानी नगर तथा रामगोपाल पिता बलराम पटेल निवासी भवानी नगर से शराब के लिए पैसे मांगे थे। पैसे नहीं देने पर दोनों को चाकू मार दिए थे। इसमें गोपाल को गंभीर चोट आई थी।