Highlights

देश / विदेश

रामगढ़ मतगणना केंद्र के बाहर अचानक हुआ हंगामा, बीएसपी समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प

  • 15 Nov 2025

कैमूर। जिले में रामगढ़ विधानसभा की मतगणना के दौरान मोहनिया में मतगणना केंद्र के बाहर अचानक हंगामा हो गया, जहां बीएसपी प्रत्याशी के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। इसी दौरान समर्थकों ने ईंट-पत्थर चलाए, जिसमें 3 से 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक-दो पुलिसकर्मियों के सिर और चेहरे पर चोट आई और खून बहने लगा। स्थिति बिगड़ने पर आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई। हंगामे के बीच भीड़ ने एक स्कॉर्पियो में भी आग लगा दी।
बताया जाता है कि 24 राउंड की गिनती होने के बाद बीएसपी और बीजेपी प्रत्याशी के बीच सिर्फ 175 वोटों का अंतर रह गया था। अंतिम राउंड का परिणाम अब भी बाकी था। समर्थकों का आरोप था कि जान-बूझकर गिनती धीमी की जा रही है और नतीजे रोककर रखे गए हैं। इसी के विरोध में वे उग्र हो गए और पुलिस के समझाने पर स्थिति और बिगड़ गई, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया।
गौरतलब है कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव हुए थे, जिसके बाद आज मतगणना की प्रक्रिया चल रही है। राज्यभर में कहीं से बड़े हंगामे की सूचना नहीं है लेकिन कैमूर में हुए इस घटनाक्रम ने तनाव बढ़ा दिया है। खबर लिखे जाने तक 25वें राउंड की गिनती का अंतिम परिणाम जारी नहीं हुआ था।
रामगढ़ सीट से बीएसपी प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं। 24 राउंड की गिनती के बाद उन्हें 70,835 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह दौड़ में हैं। तीसरे स्थान पर राजद प्रत्याशी अजित कुमार हैं। अब अंतिम राउंड के परिणाम से ही तय होगा कि रामगढ़ सीट पर किस उम्मीदवार की जीत होगी।
साभार अमर उजाला