पटना। रामचरितमानस को नफरती ग्रंथ बताने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। मंत्री की आरजेडी उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से फोन कॉल पर बातचीत का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वे उदय नारायण चौधरी को बता रहे हैं कि रामचरितमानस में कथित जातिवादी छंदों को लेकर कैसे जनता को समझाना है। लोगों से इस तरह बात करनी है कि हिंदू धर्म की भावनाएं न आहत हों। भगवान पर सवाल नहीं उठाना है, नहीं तो हिंदू भड़क जाएंगे। दूसरी ओर, यह ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने आरजेडी को आड़े हाथों लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी अन्य कुछ नेताओं के साथ फोन के लाउडस्पीकर किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि फोन कॉल पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर हैं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि शिक्षा मंत्री आरजेडी नेताओं को यह समझा रहे हैं कि वे रामचरित मानस के अंश पर चर्चा कर रहे हैं।
मंत्री चंद्रशेखर कह रहे हैं, "इसके बारे में लोगों को इस तरह समझाना है कि उन्हें बुरा न लगे। भगवान को बचाकर चलना होगा। हिंदू समाज है, हार्डलाइन लेंगे तो लोग गुस्सा हो जाएंगे। जीतनराम मांझी सीएम बनकर जब मधुबनी मंदिर गए थे, तो पाखंडियों ने उसे गंगाजल से धोकर पवित्र किया। उस समय धर्माचार्य लोग कहां बैठे हुए थे। रामनाथ कोविंद जब राष्ट्रपति बनकर अपनी पत्नी के साथ जगन्नाथ मंदिर गए तो उन्हें क्यों गर्भ गृह में घुसने नहीं दिया। तुम जातिवाद बनाकर रखना चाहते हो। हमें अछूत बनाकर रखना चाहते हो। मगर हमसे चंदा और वोट भी लेना चाहते हो, तो ये नहीं चलने वाला है।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान
पटना
रामचरितमानस विवाद पर शिक्षा मंत्री और RJD नेता की बातचीत का Video वायरल

- 01 Feb 2023