इंदौर। जिस तरह से इंदौर शहर की स्वच्छता को देखने के लिए देश के अलग अलग शहरों से आ रहे अफसरों के बाद पहली बार इंदौर विकास प्राधिकरण व्दारा शहर में किए जा रहे कार्यों को देखने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल के सदस्यों व अफसरों का संयुक्त दल इंदौर आए। इस मौके पर आईडीए के अफसरों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। इससे पहले आईडीए के अफसरों ने दल को विभिन्न स्थानों पर ले जाकर विकास कार्य दिखाएं।
इन्दौर विकास प्राधिकरण में रायपूर विकास प्राधिकरण की एक दल ने इस विकास कार्यों का अध्यक्ष किया। इस दल में रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवसिंह ठाकुर एवं संचालक मण्डल के 4 सदस्यों सर्व राजेन्द्र बंजारे, श्रीमती गगता राय, हिरेन्द्र देवांगन, गुकेश साहू अधिकारी तेजपाल सिंह हंसपाल एवं कीर्ति केगरो ने आईडीए की कार्य प्रणाली को देखा और समझा।
प्रजेंटेशन को देखा और समझा
योजनाओं के बनाने से लेकर क्रियान्वयन तक की समस्त कार्यवाही को इन्दौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक प्रेजेन्टेशन एवं प्रश्नों उत्तरी के माध्यम से समझाया। दल द्वारा प्राधिकरण के प्रमुख कार्यों का स्थल निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने दल के सदस्यों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया ।
8 टी.पी.एस. योजनाओं का क्रियान्वयन
इस मौके पर चेअरमेन ने दल को जानकारी दी कि इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में लगभग 2300 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 3500 करोड़ की लागत से 8 टी.पी.एस. योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है, जो मध्यप्रदेश में सर्वाधिक है। आप ने इन्दौर विकास प्राधिकरण की अन्य क्रियान्चित की जा रही योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। दल द्वारा प्राधिकरण की कार्य शैली एवं क्रियान्वित की जा रही योजना एवं कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं रायपूर विकास प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में आवश्यक जानकारियों दी।
आईडीए हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहेगा
श्री चावड़ा ने बताया कि विभिन्न प्राधिकरणों की कार्य शैली को आपस में समझना एवं आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करना एक स्वस्थ कार्य संस्कृति की स्थापना करता है। आपने दल को आश्वस्त किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार का आवश्यक सहयोग इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा सकेगा। इस अवसर पर इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपालसिंह चावड़ा द्वारा स्मृति स्वरूप प्राधिकरण की ओर से उपस्थित दल को स्मृति भेंट प्रदान की गई रायपूर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शिवसिंह ठाकुर द्वारा भी प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालिक अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
इंदौर
रायपुर विकास प्राधिकरण ने इंदौर आकर आईडीए की योजनाओं को देखा और समझा, दल ने कई योजनाओं के बारे में इंदौर के अफसरों से किए सवाल
- 10 Nov 2022