Highlights

इंदौर

रिश्वत लेने वाले दो सिपाही सहित तीन निलंबित

  • 27 Jul 2022

इंदौर। एमआइजी थाना में पदस्थ दो सिपाही मंगलवार शाम लोकायुक्त पुलिस को चकमा दे गए। सिपाही आटो डील व्यवसायी कमल टेटवाल की पत्नी टीना से एक लाख रुपयों की मांग रहे थे। लोकायुक्त ने सिपाहियों की आवाज रिकार्ड की और रंगे हाथों पकडऩे थाने जा पहुंची। दोनों भाग निकले, बाद में उन्हें पकड़ा गया। मामले में देर रात दोनों सिपाहियों सहित तीन को निलंबित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार एमआर-09 निवासी कमल टेटवाल को हेराफेरी का आरोप लगा कर सोमवार दोपहर हिरासत में लिया था। मंगलवार सुबह टीना उससे मिलने पहुंची तो सिपाही श्याम जाट व निरेंद्र दांगी ने रिहाई के बदले एक लाख रुपये मांगे। टीना ने हाथ-पैर जोड़े तो सिपाही 50 हजार रुपये पर आकर टिक गए। घबराई टीना लोकायुक्त पहुंची और लोकायुक्त एसपी सब्यसाची सर्राफ को घटना बताई। एसपी ने लेनदेन की पुष्टि की और सिपाहियों की आवाज रिकार्ड करवा ली। सिपाहियों ने तय किया कि 15 हजार रुपये आज (मंगलवार) और 15 हजार कल (बुधवार) को लेंगे। शेष 10 हजार रुपये व्यवस्था होने पर एक-दो दिन पश्चात ले लेंगे। डीएसपी (लोकायुक्त) प्रवीणसिंह बघेल की टीम ने थाने के आसपास खड़ी हो गई। टीना 15 हजार रुपये लेकर थाने पहुंची लेकिन सीसीटीवी कैमरे देखकर सिपाही ने इशारा किया और एमआइजी की तरफ गली में ले गया। लोकायुक्तकर्मी भी पीछे-पीछे गए पर सिपाही जाट ने डिक्की में रुपये रखवाए और बाइक लेकर फरार हो गया।हालांकि जिस जगह रिश्वत ली उस इमारत में सीसीटीवी कैमरे लगे थे जिसमें पूरी घटना रिकार्ड हो गई। बाद में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया। वहीं जब मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो दोनों सिपाहियों व एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया। राम शाक्य पर आरक्षक व प्रधान आरक्षकों का गुट बनाकर अवैध वसूली का आरोप लग चुका है। एडवाइजरी संचालकों से अड़ीबाजी करने में भी शाक्य का नाम आया था। टीआइ अजय वर्मा ने उसके आचरण को लेकर वरिष्ठ अफसरों से पत्राचार भी कर दिया था।