Highlights

इंदौर

राशन की कालाबाजारी करने वाले दुकान संचालक और आटा चक्की मालिक पर एफआईआर

  • 20 Dec 2022

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में जिले में हर प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में गत 15 दिसम्बर को खाद्य विभाग द्वारा बाणगंगा क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान एवं मेसर्स मदन लाल प्रजापत आटा चक्की, लक्ष्मी नगर स्टेशन रोड, बाणगंगा, इंदौर की जांच गई। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया है कि जनप्रतिनिधियों से शिकायत मिली थी कि उक्त दुकान के विक्रेता शुभम जायसवाल एवं मेसर्स मदनलाल प्रजापत आटा चक्की के संचालक मोहनलाल प्रजापत द्वारा राशन की कालाबाजारी एवं खरीद फरोख्त की जा रही है। शिकायत की जांच में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता शुभम जायसवाल एवं आटा चक्की संचालक कुंदन उर्फ गणेश प्रजापत पर पुलिस थाना बाणगंगा में आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।