इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने आयुष जीनवाल, बजरंग नगर की रिपोर्ट पर रितिक यादव, मयंक शर्मा और नीलेश के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। कल फरियादी सत्यसाईं चौराहे के पास से जा रहा था, तभी आरोपियों ने रास्ता रोका और उससे दो हजार रुपए मांगे। नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। बीच-बचाव करने वाले लोगों को भी धमकाया और कहा कि पैसे नहीं दिए, तो हत्या कर देंगे।
शराब के लिए मारपीट
इंदौर। शराब के रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने युवक को पीट दिया। शिप्रा पुलिस ने धरमवीरसिंह परिहार की रिपोर्ट पर शंकर ठाकुर और संदीप चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मुलजिमों ने शराब पीने के पैसे मांगे, नहीं देने पर मारपीट की। इसी प्रकार महू थाने में सूफियान पिता मोह्मद की रिपोर्ट पर परवेज, जुनैद, जावेद और अनस के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। ग्राहकों को दुकान पर बुलाने की बात पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।
दहेज के लिए सताया
इंदौर। एक महिला को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए प्रताडि़त किया। तंग आकर उसने पुलिस की शरण लेते हुए केस दर्ज कराया है। सांवेर पुलिस ने बताया कि निकिता जाटव की रिपोर्ट पर हेमंत, सुनीता, रीना, अर्जुन, ज्बूडऱ्ी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शादी के बाद से ही महिला को सताया जा रहा था और उसे घर से निकालने की धमकी दे रहे थे। कहा कि अगर तूने हमारी बात नहीं मानी, तो नहीं रखेंगे। इसी बात पर कहासुनी हुई और उसे घर से निकाल दिया और धमकाया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर ही है।