Highlights

इंदौर

रास्ता रोककर हमला

  • 24 Nov 2022

इंदौर। एक युवक का पुराने विवाद के चलते दो लोगों ने रास्ता रोक लिया और मारपीट करते हुए ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर भाग निकले। एमआईजी पुलिस के अनुसार अनिल उर्फ अन्नु पिता किशोर हलसारी निवासी देवनगर की रिपोर्ट पर आनंद उर्फ लांछर निवासी देवनगर और अचल पर केस दर्ज किया है। अनिल ने पुलिस को बताया कि कल वह छप्पन दुकान से काम करके वापस घर की ओर आ रहा था, तभी निवासी बी सेक्टर एमआईजी  में अनिल और अचल ने रोक लिया पुराने विवाद के चलते गाली देने लगे मैंने गाली देने से मना किया तो अचल ने मुझे पीछे पकड़ लिया और आनन्द उर्फ लांछर ने मुझे बलेड से दाये ओर सीने में मार दी जिससे मेरी टी शर्ट कट कर सीने पर चोट लगकर खुन निकलने लगा। इस दौरान मैंने अपने बचाव के लिए शोर मचाया तो दोनों धमकाते हुए भाग निकले। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।