भारत के 22 साल के रेसलर दीपक पूनिया टोक्यो ओलंपिक्स में पुरुषों के 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के क्वॉर्टर-फाइनल में पहुंच गए हैं। दीपक ने राउंड आॅफ 16 में नाइजीरिया के रेसलर एकरेकेमे एगियोमोर को टेक्निकल सुपीरियॉरिटी (12-1) से हराया। क्वॉर्टर-फाइनल में दीपक का मुकाबला आज ही चीन के जुशेन लिन से होगा।
खेल
रेसलर दीपक पूनिया टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से जीतकर ओलंपिक्स के क्वॉर्टर-फाइनल में पहुंचे

- 04 Aug 2021