Highlights

इंदौर

राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत, बीजेपी नेता ने दिया शिकायती आवेदन

  • 26 Nov 2022

इंदौर। भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर में आने के पहले ही इंदौर में राजनीति गरमाने लगी है। इंदौर में राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। ये शिकायत बीजेपी के एक नेता ने की है। शुक्रवार दोपहर को बीजेपी नेता अपने साथियों के साथ भंवरकुआं थाने पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ लिखित शिकायती आवेदन पुलिस को दिया।
27 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर में एंट्री करेगी। उसी दिन यात्रा इंदौर के अलग-अलग रास्तों से होकर राजबाड़ा पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा होना है। इसके बाद राहुल गांधी इंदौर के ही चिमनबाग मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। 28 नवंबर को यात्रा दोबारा शुरू होगी और बाणगंगा, सांवेर रोड होते हुए उज्जैन की तरफ बढ़ जाएगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर में आने के पहले ही राजनीति के गलियारों में हलचले तेज हो चुकी है। एक तरफ जहां बीजेपी के एक नेता ने राहुल गांधी को तिरंगा भेंट करने की बात कहीं वहीं शुक्रवार को बीजेपी के एक नेता ने थाने पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ शिकायती आवेदन पत्र दे दिया।
राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत करने वाले इंदौर के ही एक बीजेपी के नेता सुमित मिश्रा है। जो पूर्व उपाध्यक्ष भाजयुमो म.प्र. रह चुके है। शुक्रवार दोपहर वे अपने साथियों के साथ भंवरकुआं थाने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंच गए। दरअसल, जो शिकायत की गई है, वह उनके एक भाषण को लेकर है। यह भाषण भी उन्होंने खंडवा जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या मामला की जन्मस्थली में एक सभा के दौरान दिया था।
ये शिकायत की गई है...
सुमित्रा मिश्रा ने शिकायत में बताया कि राहुल गांधी नामक इस अल्पज्ञ नेता ने अपने भाषण में जानबूझकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जैसे राष्ट्र भक्त संगठन को बदनाम करने की नीयत से ये झूठा आरोप लगाया कि संघ ने राष्ट्र पुरुष टंट्या मामा और भगवान बिरसा मुंडा को फांसी पर चढ़ाने में अंग्रेजों की मदद की थी, जबकि ऐतिहासिक सत्य ये है कि अंग्रेजों ने राष्ट्र पुरुष टंट्या मामला को सन 1889 में और भगवान बिरसा मुंडा को सन 1900 में फांसी दी थी, जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना इसके 25 साल बाद यानी सन 1925 में हुई थी।
इस मामले में बीजेपी नेता ने पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं पुलिस इस शिकायत की जांच कर रही है।