राजस्थान पुलिस ने तीन कट्टरपंथियों को पकड़ा; बम बनाने का सामान मिला
रतलाम। रतलाम में देशद्रोह के मामले में कुख्यात सूफा संगठन फिर सक्रिय हो गया है। राजस्थान पुलिस ने सूफा के तीन कट्?टरपंथियों को बम बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। उदयपुर और जयपुर की पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। तीनों से पूछताछ करने के लिए मध्यप्रदेश की टीम भी राजस्थान जाएगी।
राजस्थान के सीमावर्ती जिले चित्तौडग़ढ़ के निंबाहेड़ा में बुधवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को पकड़ा। आरोपियों के नाम जुबेर, अल्तमस और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला बताए गए हैं। आरोपी रतलाम से भागकर निंबाहेड़ा के पास रानीखेड़ा में रह रहे थे। बम बनाने की जानकारी मिली तो उदयपुर और जयपुर की एटीएस पूछताछ के लिए निंबाहेड़ा पहुंची। आरोपियों से सामग्री के सप्लायर के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मध्यप्रदेश की एटीएस टीम आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगा रही है।
आतंकियों की स्लीपर सेल है सूफा
सूफा कट्टरपंथी सोच के 40-45 युवकों का इस्लामिक संगठन है। यह ग्रुप समाज में कट्टरपंथी सोच व तौर तरीकों का हिमायती है। आतंकियों के स्लीपर सेल की तरह काम करता है। इस संगठन के तार आतंकी संगठनों से भी जुड़े होने की खबरें पहले आती रही हैं। ग्रुप समाज में रहन-सहन के तौर-तरीके अपने हिसाब से चलाने के लिए विवादों में रहा है। मुस्लिम समाज के शादी-विवाह तथा अन्य कार्यक्रम रीति-रिवाजों को सूफा ने हिंदू रीति-रिवाज बताकर विरोध किया था। सूफा के एक आतंकी असजद उर्फ अज्जत पिता जहूर मोहम्मद को पुलिस ने हिंदूवादी नेता राजेश कटारिया पर जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी जून 2015 में हुई थी। कटारिया पर 2013 में हमला किया गया था।