इंदौर। अजान और हनुमान चालीसा पाठ को लेकर उपजे लाउडस्पीकर विवाद में केंद्रीय मंत्री ने एंट्री की है। इंदौर प्रवास पर आए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (टरटए) मंत्री भानु प्रताप सिंह ने कहा- जब हम जोर-जोर से चिल्लाएंगे तो दूसरा व्यक्ति जो अपना कोई काम कर है, वह डिस्टर्ब होगा, तो उसे भी बुरा लगेगा और हमसे चुप रहने को कहेगा।
मंत्री ने सलाह भी दी कि धीमी आवाज में अपनी बात कहें। लाउडस्पीकर कोई विवाद नहीं हैं। इसमें किसी भी धर्म का कोई विरोध नहीं है। लाउडस्पीकर बजाने की मनाही किसी को नहीं है। बस अपनी सीमा में बजाएं। ऐसा बजाएं की उसकी आवाज से लोग परेशान न हों। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के साथ ही राजनीतिक दलों में परिवारवाद पर भी बात की।
कहा- कांग्रेस में शुरू से है परिवारवाद
उन्होंने राजनीतिक दलों में परिवारवाद पर कहा, कांग्रेस में परिवारवाद शुरू से है। जबकि, भाजपा चाहती है कि पोस्टर लगाने और चिपकाने वाले सबसे छोटे और जमीनी कार्यकर्ता को भी बड़ा पद मिले। वह भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बने, राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, देश को संभाले, क्योंकि धरातल से उठकर आने वाला कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी ज्यादा अच्छे से समझता है और आगे जाकर वह अपना काम अच्छे तरीके से करता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, चालू वित्त वर्ष के लिए केंद्र सरकार के बजट में इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत गारंटी कवर को 50 हजार करोड़ रुपए बढ़ाकर 5 लाख करोड़ करने का प्रावधान है। टरटए को सूक्ष्म एवं लघु उद्यम क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट (सीजीटीएमएसई) के तहत 2 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त क्रेडिट दिया जाएगा। मंत्री ने इंदौर के स्टार्टअप की तारीफ भी की। साथ ही कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय इंदौर को लेकर काम कर रहा है। स्टार्टअप के मामले में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही खुलकर सहयोग करने को तैयार हैं। इंदौर ग्रीन सिटी कैसे बने इसके लिए राज्य सरकार काम कर रही है। केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी। इंदौर को हरियाली में भी देश का नंबर वन शहर बनाएंगे।
इंदौर
लाउडस्पीकर कंट्रोवर्सी में केंद्रीय मंत्री का बयान, जोर-जोर से चिल्लाएंगे तो बुरा तो लगेगा ही ना
- 27 Apr 2022