इंदौर। तुकोगंज पुसि ने ऑनलाइन धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी जालसाज ने एक युवक को लिंक भेजकर उसके खाते से 93 हजार से अधिक रुपए निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि विकास पिता हिम्मतलाल जघ्ैन निवासी वायएन रोड की शिकायत पर मोबाइल नम्बर 9339391099 के धारक पर केस दर्ज किया है। विकास के साथ मोबाइल धारक 9339391099 के द्वारा आनलाईन कोरियर सर्वे के नाम पर लिंक भेजकर फरियादी के अकाउंट से 93629 रुपये निकालकर धोखाधडी की ।
इंदौर
लिंक भेजकर खाते से निकाल लिए 93 हजार रुपए
- 01 Feb 2023