इंदौर। गवर्नमेंट न्यू लॉ कॉलेज के मामले में दिन ब दिन नई-नई बातें सामने आ रही है। गुरुवार को भी जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई की। हालांकि गवर्नमेंट न्यू लॉ कॉलेज के मामले में पॉलिटिक्स भी गरमाती जा रही है।
इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भी मैदान संभाला हुआ है। कुछ दिनों पहले जहां उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ऑनलाइन लेटर लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग कि थी, जिसका जवाब भी उन्हें मिला था। ऑनलाइन की गई इस शिकायत के जवाब में उन्हें मिला था कि उनकी इस शिकायत में आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रेषित किया है। साथ ही आगामी कार्रवाई की जानकारी के लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क करने की बात लिखी थी।
निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं, उठाए सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह यादव ने गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट के बाद सवाल खड़े किए है। उनका कहना है कि गवर्नमेंट लॉ कॉलेज की जांच समिति से निष्पक्ष जांच के परिणाम आने की उम्मीद बहुत कम है। उनका कहना है कि जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव को जल्दबाजी में सौंप कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री की हैं। वहीं शिक्षा मंत्री ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया है।
उनका आरोप है कि लॉ कॉलेज में सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं की गई है। स्टूडेंट्स के बयानों की वीडियो ग्राफी कराने की मांग भी उन्होंने की है। हालांकि इस मामले में बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स की वीडियो ग्राफी कराई गई है। उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर जांच विधिवत करना ही नहीं है तो जांच कमेटी बनाने का क्या औचित्य है। कांग्रेस नेता का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए। निष्पक्ष जांच में जो दोषी पाए जाते है तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए। वहीं अगर ये किसी के द्वारा षड्यंत्र किया गया है तो षड्यंत्र करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।
गोपनीयता बनाए रखने की मांग
इस मामले में कांग्रेस नेता ने एक मांग भी की है। उनका कहना है कि पुलिस द्वारा की जा रही जांच की गोपनीयता रखी जाना चाहिए। इस संबंध में जल्द ही पुलिस के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे और जांच की गोपनीयता बनाए रखने की मांग करेंगे।
इंदौर
लॉ कॉलेज केस में राजनीति, कांग्रेस नेता बोले- जांच समिति से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं, दोषियों पर कार्रवाई हो
- 10 Dec 2022