उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी परीक्षा आवेदन जमा कराने के लिए लिंक खुलने की राह देख रहे है। पूर्व में दो बार तारीख बढ़ाने के बाद भी लिंक नही खुली है। जिम्मेदार अब फिर एक-दो दिन में लिंक खुलने का हवाला दे रहे थे। इधर कुलपति ने सभी की क्लास ली इसके बाद लिंक शुरू हुई।
अब कुलपति के निर्देश पर 10 जून तक विद्यार्थी फॉर्म भर सकेंगे।विक्रम विश्वविद्यालय ने शिक्षा सत्र 2021-22 की वार्षिक पद्धति की बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए प्राइवेट एवं पूर्व विद्यार्थियों से एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए तीन बार तारीख बढ़ा दी है। परीक्षा विभाग की अधिसूचना में पहले 17 से 20 मई तक इसके बाद दूसरी बार 31 मई तक आगे बढ़ाई। अब फिर लिंक शुरू नही होने से 10 जून तक तारीख बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय की इन तारीखों से विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के शाजापुर, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच और आगर-मालवा जिले के हजारों विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारी यहां आने वाले विद्यार्थियों को तकनीकी समस्या होने का हवाला देकर टाल देते है।
परेशान विद्यार्थी 100 किलोमीटर से आते है
विक्रम विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र आते है। ऐसे में किसी भी तरह की परेशानी होने पर कॉलेज वाले विद्यार्थियों को जानकारी लेने के बजाए विश्वविद्यालय भेज देते है। छात्र जब 100 किलोमीटर दूर यहां तक पहुंचता है तो अधिकारी सही जवाब नही देते है। इसके कारण छात्र को आर्थिक और समय का नुकसान तो होता है। वहीं सही जानकारी भी नही मिलती है।
कुलपति ने कहा ठीक काम नहीं हुआ तो एजेंसी बदल देंगे
विद्यार्थियों की समस्या को लेकर कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे से चर्चा की तो उनका कहना था कि यह सही है तीन बार आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है। दिक्कत क्या हो रही है। इसको लेकर मैं संबंधित अधिकारियों से बात करूंगा। एमपी ऑनलाइन परेशानी दे रहा है। सुधार नही किया तो एजेंसी बदलेगें। अन्य किसी को कार्य दिया जाएगा। जिससे विद्यार्थी परेशान नही हों।
विद्यार्थी हित में 10 जून तक बढ़ाई तिथि
परीक्षा विभाग के सहायक कुलसचिव वीरेंद्र उचावरे ने बताया विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए कुलपति के निर्देश पर अब प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए 10 जून तक बिना विलंब शुल्क तिथि घोषित की है। विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।
इंदौर
लिंक शुरू नहीं होने पर तीसरी बार बढ़ाई तारीख
- 01 Jun 2022