Highlights

इंदौर

लाखों की ऑनलाइन ठगी में एक पकड़ाया, फर्जी सेलर अकाउंट से लगाई थी चपत

  • 16 Jul 2022

इंदौर। ऑनलाईन शॉपिंग साईट अमेजन, मीशो, स्नेपडील जीएसटीन नंबर से फर्जी सेलर अकाउंड देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। ठगोरे ने अपना सामान अधिक मात्रा में बिना टेक्स के बेचने के लिए अन्य लोगों को फर्जी सेलर अकाउंट तैयार कर दिए थे।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि राजेश के द्वारा शिकायत की गई जिसमें उसने बताया कि उसके ऑनलाईन शॉपिंग साईट अमेजन, मीशो, स्नेपडील पर रजिस्टर्ड कर खुद की शॉप का प्रीमियम सामान जैसे घडिया, चशमे और अन्य वस्तुए बेचकर लाखों रुपये का बिजनेस कर लिया है और बेचे गये सामान का टेक्स आरोपी के द्वारा नहीं जमा किया गया है जिससे मेरा स्वयं का ऑनलाईन शॉपिंग साईट अमेजन मीशो आदि पर सेलर अकाउंट नही बन पा रहा है। जिससे मुझे लाखो की आर्थिक हानि हुई है। शिकायत जांच के बाद पुलिस ने राहुल सूर्यवंशी पिता सुरेश सूर्यवंशी निवासी स्नेह नगर उज्जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फर्जी सेलर अकाउंट तैयार कर लाखों की धोखाधड़ी की है।