Highlights

इंदौर

लाखों की चोरी दो धराए

  • 23 Aug 2022

इंदौर। एरोड्रम इलाके के विकास नगर में ओम जाट की हरिओम इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से मोबाइल और एसेसरीज की दुकान पर दस दिन पहले दो बदमाशों ने घुसकर चोरी की थी। आरोपी यहां से करीब पांच लाख रुपए के का सामान चुराया था। पुलिस को मामले में सीसीटीवी फुटेज मिले थे। जिसके आधार पर पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल भी जब्त किये हैं। वहीं कनाडिय़ा पुलिस ने शुभम मालवीय को पकड़ा है। आरोपी ने बांक टाडा के खन्ना कंजर गिरोह से जुड़ा हुआ है। आरोपी ने बायपास पर एक शराब दुकान में चोरी की वारदात की थी। इसके बाद पूरे माल को वहां के कंजरों को भेज दिया था। पुलिस अब मामले में आरोपी से एक पिकअप वाहन भी जब्त किया है। वही खन्ना और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लघुशंका करने गया, चोरी हो गई गाड़ी
इंदौर। एक युवक का स्कूटर चोरी हो गया। वह गाड़ी खड़ी कर लघुशंका करने गया था। लौटा तो गाड़ी गायब थी। विक्की परियानी निवासी जय जगत कॉलोनी की शिकायत पर द्वारकापुरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। विक्की ने पुलिस को बताया कि स्कूटर को नौकर दिलीप खत्री ले कर गया था। सुदामा नगर ई सेक्टर में वाइन शॉप के सामने वह लघुशंका करने के लिए गया था। जल्दबाजी में चाबी गाड़ी में ही लगी छोड़ गया। कुछ देर बाद लौटा तो गाड़ी लापता थी। उसके जाने के कुछ देर बाद ही किसी ने गाड़ी चोरी कर ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालकर मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में ही गुरुशंकर नगर में एक घर से पानी की मोटर चोरी हो गई। रवि वर्मा निवासी गुरु शंकर नगर की शिकायत पर करण और संजय के खिलाफ केस दर्ज किया है। रवि ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपी उसे पानी की मोटर ले जाते हुए दिखे। इस पर वह उनके पीछे दौड़ा, लेकिन वह जब तक आरोपियों तक पहुंच पाता, तब तक वह बाइक से फरार हो गए।

नशे में था ड्राइवर, पुलिस ने बस जब्त की
इंदौर। चालक द्वारा शराब के नशे में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने पर राहुल ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 5915 जब्त की गई। यातायात प्रबंधन पुलिस के सूबेदार ब्रजराज अजनार, आरक्षक सुनील नायक के साथ एमआर10 चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान नागरिक द्वारा सूचना दी गई कि राहुल ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 09 एफए 5915 का चालक तेज गति से लापरवाहीपूर्वक बस चला रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सूबेदार अजनार द्वारा राहुल ट्रेवल्स की बस को रोककर चेक किया गया। वाहन चालक वाहन का फिटनेस, परमिट पेश नहीं कर पाया। इस पर वाहन चालक संदेहास्पद प्रतीत हुआ सूबेदार द्वारा वाहन चालक का ब्रिथ एनालाइजर टेस्ट किया गया जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया वाहन को जप्त कर रहा यातायात थाना खड़ा किया गया।