आरोपी का नहीं लगा सुराग, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
इंदौर। सदर बाजार इलाके में चोरों ने एक अपार्टमेंट के फ्लैट में चोरी की। चोर यहां से लाखों रूपये के जेवर लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस का मानना है कि यह चोरी घर में किसी जानकार ने ही की है। इसलिए पुलिस को चौकीदार और परिवार के किसी सदस्य पर ही शक है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं चौकीदार से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को चोरी में कोर्ठ सुराग नहीं मिला है।
मामला नारायण बाग के यश श्री अपार्टमेंट का है। यहां राधिका पंवार अपनी सास उषा और पति अनुकुल व बच्चों के साथ रहती है। दोपहर में राधिका अपने घर से कुछ सामान लेने के लिये नजदीक के मार्केट में गई थी। इस दौरान घर की चाबी बिल्डिंग के नीचे ही चौकीदार को देकर चली गई थी। करीब एक घंटे बाद वह वापस आई तो चौकीदार से चाबी लेकर वह तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट पर पहुंची। यहां दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी के लॉक भी टूटे हुए थे।
राधिका के मुताबिक उनकी सास उषा बुधवार को ओंकारेश्वर गई थी। जिन्हें देर शाम तक वारदात की जानकारी नहीं दी गई। राधिका के मुताबिक सास बहू दोनों के जेवर गायब है। जिसमें चोरी गए माल की कीमत करीब 15 लाख के लगभग बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात संदेह के घेरे में है। इस मामले में चौकीदार और परिवार के सदस्यों को ही संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है। परिवार के लोग आम दिनों में चौकीदार के पास ही चाबी छोड़ते थे। उसने भी बिल्डिंग में किसी को आते-जाते नहीं देखा था। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में जल्द खुलासा किया जाएगा।
तुलसी नगर में भी लाखों की चोरी
पुलिस के मुताबिक लसूडिय़ा के तुलसी नगर में भी बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां रमाकांत शुक्ला के घर से सोने का टीका, हार मंगलसूत्र, 6 सोने की अंगूठी, कान की झुमकी चेन, टॉप्स और अन्य ज्वेलरी के साथ तीन मोबाईल चुराकर ले गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इंदौर
लाखों की चोरी में चौकीदार से पूछताछ
- 05 May 2022