इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में महिला के साथ महिला ने रुपए डबल करने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़प लिए। फरियादी जेनब पति अतहर मोहम्मद खान निवासी ग्राम उमरिया की रिपोर्ट पर आरोपी जीन त पति साजिद हुसैन निवासी उमरिया के खिलाफ धारा 420 और 406 का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी जेनब को रुपए डबल करने का झांसा देकर आरोपी जीनत ने 35 लाख रुपए हड़प लिए।
लोन के नाम पर ठगा
फरियादी कृष्णा बिहारी पिता लालाराम निवासी ग्राम भवरासला की रिपोर्ट पर आरोपी दीप नारायण तिवारी निवासी रीवा के खिलाफ बाणगंगा पुलिस ने धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी कृष्ण बिहारी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 2 जनवरी को 40 हजार रुपए का पोस्टपेड लोन के नाम पर धोखाधड़ी की।
व्यापारी के साथ धोखाधड़ी
उधर, फरियादी भारत पिता राजकुमार जैन निवासी आशीष कॉलोनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक की मनोरमागंज शाखा में खाता है । उसके मुताबिक उसके खाते से आरोपी रामकुमार सुरेंद्र निवासी फैजाबाद उत्तर प्रदेश ने दो बार में 20 हजार और 25 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। तिलक नगर पुलिस ने आरोपी रामकुमार सुरेंद्र के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया है ।
इंदौर
लाखों की धोखाधड़ी
- 24 May 2023