Highlights

इंदौर

लाखों खर्च करने के बाद भी दीपावली पर अंधेरे में रहेगा एमजीएम से एमवायएच ओपीडी का रास्ता

  • 22 Oct 2022

 इंदौर। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी दीपावली पर एमजीएम मेडिकल कालेज से एमवायएच ओपीडी तक का रास्ता अंधेरे में ही रहेगा। कुछ दिन पहले ही इस पूरे रास्ते को रोशन किया गया था। बिजली के पुराने पोल के स्थान पर नए पोल लगाए गए थे। उन पर एलईडी लाइटें भी लगवाई गई थी ताकि मरीज और उनके स्वजन को परेशानी न हो। लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी हालत जस के तस हैं। पोल पर लगी ज्यादातर एलईडी बंद पड़ी हैं। ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं।
गौरतलब है कि एमजीएम मेडिकल कालेज प्रबंधन ने कुछ माह पहले ही कालेज से एमवाएच ओपीडी और पैरामेडिकल संस्था तक लाइटिंग का काम करवाया था। ताकि रात के वक्त पूरा परिसर रोशन रहें और रात में आने वाले विद्यार्थियों और कर्मचारियों के साथ-साथ मरीज और उनके स्वजन को सुविधा मिल सके। यह काम पीडब्ल्यूडी के माध्यम से हुआ था और इस पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे। पिछले कुछ माह से हालात फिर बिगड़ गए हैं। परिसर में अंधेरा पसरा रहता है। इक्का-दुक्का लाइटों को छोड़कर ज्यादातर बंद हैं।
रातभर लगी रहती है लोगों की आवाजाही
एमवायएच में 24 घंटे मरीज और उनके स्वजन का आना जाना लगा रहता है। अस्पताल में इलाजरत मरीज की रात के वक्त मौत होने की स्थिति में शव को पिछले हिस्से में बनी माच्यूर्री में रखवाना होता है। परिसर में अंधेरा होने से कर्मचारियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। रात के वक्त ओपीडी, कैंसर अस्पताल, नर्सिंग होस्टल का इलाका सुनसान रहता है। इसके चलते रात के वक्त वारदात की आशंका बनी रहती है। इन्हीं कारणों से लाखों रुपये खर्च कर परिसर को रोशन करने की योजना तैयार की गई थी लेकिन पीडब्ल्यूडी की अनदेखी के चलते परिसर अब भी अंधेरे में है।