Highlights

इंदौर

लाखों रुपए की 105 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

  • 05 Jan 2023

इंदौर।  किशनगंज पुलिस को अवैध शराब के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। दरअसल बुधवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर औधोगिक नगरी पीथमपुर से कुछ पहले पिकअप टाटा वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें शराब से भरे कार्टून मिले, इसी दौरान ड्रायवर वाहन छोड़कर भाग निकला पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  दिनदहाड़े अवैध रूप से शराब का परिवहन करते वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 0148 को पकड़ा गया। इसमें से 105 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत करीब साढ़े नौ लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस का कैमरा चोरी
इंदौर। स्कीम 74 में लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी होने के मामले में पुलिस नें केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 18 नवंबर को डिवाइडर का काम करते समय ठेकेदार के कर्मचारियों ने कैमरे की केबल तोड़ दी थी, जबसे ही कैमरा बंद था। 19 दिसंबर को इंजीनियर कमलेश नरगिस केबल सुधारने गए थे, जिन्हें कर्नाटक बैंक के पास नक्षत्र चौराहे पर लगा फिक्स सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला। पुलिस को शंका है कि किसी अज्ञात चोर ने उक्त कैमरा चोरी किया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश कर रही है।

रिवाल्वर के साथ पकड़ाया
इंदौर। सदर बाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पोलो ग्राउंड बैंक के पास रिवाल्वर लेकर घूमते बदमाश राहुल पिता दीपसिंह गौर को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से एक देशी रिवाल्वर 38 बोर व एक कारतूस कीमत 5200 रुपए का बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी से रिवाल्वर के बारे में पूछताछ कर रही है। जिससे अवैध हथियार की खरीद फिरोद का खुलासा होने की आशंका है।

4 शातिर चोर गिरफ्त में  
इंदौर।  घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। क्राइम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्ति चोरी का सामान सस्ते दामों में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है। मुखबिर द्वारा बताए स्थान से क्राईम ब्रांच इंदौर टीम एवं थाना विजयनगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया, जिनसे नाम पता पूछने पर नाम सुमित अहिरवार निवासी  बाणगंगा, अभिषेक उर्फ भय्यू  निवासी  बाणगंगा, अरविंद उर्फ काला  निवासी  बाणगंगा ,आकाश उर्फ कड़ी राजपूत निवासी  बाणगंगा का होना बताया। आरोपियों के पास मिले चोरी के समान के संबंध मे बिल पूछते नही होना बताया। आरोपियों ने स्कीम न. 74 सी स्थित एक घर में घुसकर टीवी, एवं चांदी के अलगझ्रअलग सामान चोरी कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया ।

वसूलीबाजों ने धमकाया
इंदौर। वसूलीबाजों ने युवक का रास्ता रोककर रुपए मांगे, नहीं देने पर उसे धमकाया और मारपीट की। राऊ पुलिस के मुताबिक फरियादी राजेश पिता मांगीलाल गोखले (33) निवासी संजय नगर केट रोड़ राऊ की रिपोर्ट पर आरोपी देवा उर्फ देवकर पिता छगनलाल एवं उसके दोस्त सोनू पिता राधेश्याम निवासी नेहरू नगर राऊ , राकेश पिता सुरेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया। युवक ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले तीनों आरोपियों ने कल रात उसे रोका और शराब पीने के लिए पांच हजार रुपयों की मांग की। मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है। इस पर तीनों ने गालियां दीं। गाली देने से मना किया तो बदमाशों ने लात-घूंसों से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।