इंदौर। महू तहसील की ग्राम पंचायत मेण में माया पटेल एवं उसके पति बैकुंठ पटेल ने सचिव सुजीत कुशवाह और महेंद्र चौधरी के साथ मिलकर फर्जी बिल लगाकर लाखों का भ्रष्टाचार किया है। इस संबंध में जनपद पंचायत महू के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महू ने थाना बडगोंदा में आवेदन देकर केस दर्ज करवाया है।
बताया जाता है कि माया बैकुंठ पटेल उक्त ग्राम पंचायत में सन 2014 से सरपंच पद पर काबिज है। फर्जी बिल लगाकर पैसे हड़पने का मामला 2020 के पश्चात के रिकार्ड के अनुसार 20 लाख 67 हजार 546 रुपये का पाया गया है। जनपद पंचायत द्वारा करवाई गई जांच के अनुसार ग्राम पंचायत में पदस्थ दोनों ग्राम पंचायत सचिवों सरपंच एवं सरपंच पति की मिलीभगत से उक्त राशि का गबन कर सरपंच पति के भतीजे के खाते में फर्जी बिल लगाकर उक्त राशि का भुगतान किया गया है। 2020-2021, 2021 -2022 में 47 फर्जी बिलों से 20 लाख 59 हजार 546 रुपये का घोटाला हुआ है। इन 47 बिलों में से 37 बिल सरपंच के भतीजे के नाम के हैं। अन्य वित्तीय संस्थाओं के बिलों को लेकर चर्चा है कि बिल का कमीशन देकर सरपंच और सरपंच पति ने राशि हड़प ली है। विशाल राधेश्याम के अलावा यादव ट्रेडर्स, कामदार इलेक्ट्रिकल, रोहन पटेल और मुकेश इलेक्ट्रिकल को भी फर्जी बिलों के माध्यम से भुगतान किया गया। जबकि नियमानुसार 25,000 से अधिक राशि के कार्यों के लिए शार्ट टेंडर बुलवाने का नियम है परंतु उक्त लोगों द्वारा सभी बिल बगैर टेंडर के ही पारित कर भुगतान कर दिया गया। विशाल राधेश्याम को भुगतान किए गए बिलों में जीएसटी बिल नंबर एवं दिनांक तक नहीं है। सरपंच माया बैकुंठ पटेल की ओर से वास्तविक तौर पर अधिकांश कार्य उनके पति बैकुंठ पटेल द्वारा ही किए जाते थे। उपरोक्त दस्तावेजी साक्ष्य के अवलोकन के पश्चात प्रथम दृष्टया ही यह प्रमाणित होता है कि ग्राम पंचायत की सरपंच माया बैकुंठ पटेल एवं उनके पति बैकुंठ पटेल, सचिव सुजीत कुशवाहा व महेंद्र चौधरी द्वारा आपराधिक षड्यंत्र कर अवैध तरीके से छलपूर्वक कुल 20 लाख 59 हजार 546 रुपये की शासकीय धनराशि का कूटरचित व फर्जी बिल तैयार कर उनका उपयोग कर गबन किया गया है। जनपद पंचायत महू के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमेंद्रसिंह ने इस संबंध में बडगोंदा थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विस्तृत जांच में उक्त राशि का आकार और बढ सकता है। सरपंच पति बैकुंठ वर्तमान चुनाव में सरपंच पद का प्रत्याशी भी है।
इंदौर
लाखों रुपए का गबन- सरपंच पति और सचिवों पर दर्ज कराया केस
- 22 Jun 2022