Highlights

इंदौर

लाखों रुपया खर्च कर निगम अपने पुराने माकेर्टों को करेंगा दुरुस्त

  • 10 Mar 2023

- नए मार्केट बनाने पर विचार , जमीन तलाशने का काम प्रारंभ
- मार्केट विभाग के अफसरों को सौंपा जिम्मा
इंदौर। नगर निगम शहर में नए मार्केट बनाएगा। इसके लिए मार्केट विभाग के अफसरों को जमीन तलाशने के काम पर लगा दिया गया है। नए मार्केट बनाने के साथ निगम अपने पुराने माकेर्टों की हालत में भी सुधार करेगा। इसको लेकर येजना बनाई जा रही है।
शहर में कई जगह निगम के मार्केट हैं। इनमें वल्लभ नगर पालिका प्लाजा, सरवटे बस स्टैंड, गंगवाल बस स्टैंड, शास्त्री मार्केट, कोठारी मार्केट, महूनाका, वल्लभ नगर, विजय नगर, मल्हारगंज टेम्पो स्टैंड के पास, हरसिद्धि, पंढरीनाथ रोड और निगम मुख्यालय के बाहर आदि शामिल हैं। इन माकेर्टों में निगम ने दुकानों को किराए पर दे रखा है। कई माकेर्टों में दुकानों की हालत जर्जर गई और बिल्डिंग भी खराब दिखने लगी है। इसके चलते निगम जहां पुराने मार्केट की हालत सुधारेगा, वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर में नए मार्केट बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने मार्केट विभाग के अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत को शहर में ऐसी सरकारी खाली जमीन तलाशने को कहा है, जहां पर मार्केट आसानी से बनाया जा सके।
निगम को होगी आय, सुधरेगी स्थिति
महापौर भार्गव के निर्देश पर नए मार्केट बनाने के लिए जमीन की तलाश करने की तैयारी अफसरों ने कर ली है। शहर में नए मार्केट बनाने की वजह निगम की आय को बढ़ाना है, क्योंकि अभी निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं और खजाना खाली पड़ा है। ऐसे में राजस्व को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, इसीलिए शहर में नए मार्केट बनाने की प्लानिंग की गई है। इससे निगम को आय होगी और मार्केट बनने से लोगों को दुकान व रोजगार मिलेगा ।