Highlights

इंदौर

लीगल एडवाइज के बाद होगा फैसला, इंटरव्यू कराने की मांग को लेकर कैंडिडेंट्स पहुंचे एमपीपीएससी ऑफिस

  • 14 May 2022

इंदौर। अपनी डिमांड लेकर पीएससी कैंडिडेट्स ने एमपीपीएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। ये वो कैंडिडेट्स हैं जो 2019 की एग्जाम क्लियर कर इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हो चुके हैं। मगर इनके इंटरव्यू अभी तक नहीं हुए। अपने भविष्य को लेकर परेशान ये कैंडिडेट्स शुक्रवार को एमपीपीएससी ऑफिस पहुंचे। वे आयोग के अधिकारियों से मिलना चाहते थे। इसके चलते वे ऑफिस के बाहर ही धूप में जमीन पर बैठकर उनका इंतजार करते रहे। कैंडिडेट्स के मुताबिक 2 मई को आयोग के अधिकारियों से मिलकर उन्हें इंटरव्यू के संबंध में स्पष्टीकरण के लिए एक ज्ञापन दिया था। आयोग ने 2 से 3 दिन में विज्ञप्ति द्वारा इंटरव्यू के संबंध में स्पष्टीकरण देने का आश्वासन दिया था। मगर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। इसलिए आज वे दोबारा इस संबंध में अधिकारियों से मिलने पहुंचे।
शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे आयोग के बाहर कैंडिडेट्स जमा होने लगे। हाथों में बैनर लिए कैंडिडेट्स आयोग दफ्तर के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बाहर आकर चर्चा करने की मांग की। काफी देर तक जवाब नहीं आने पर कैंडिडेट्स धूप में ही चेहरे पर मास्क और गमछा बांधकर आयोग के बाहर ही जमीन पर बैठ गए और काफी देर तक अधिकारी के बाहर आने का इंतजार करते रहे।
हाथ जोड़कर किया निवेदन
आयोग ऑफिस के बाहर जमीन पर बैठे कैंडिडेट्स हाथ जोड़कर अधिकारी से बाहर आकर बात करने के लिए निवेदन करते रहे। कैंडिडेट्स का कहना था कि पहले भी आयोग के अधिकारियों से अंदर बैठकर बात कर चुके हैं, लेकिन आज अधिकारी बाहर आकर हमसे चर्चा करें। काफी देर इंतजार करने के बाद अधिकारी बाहर आए और इस मामले में विधिक सलाह लेने और 4 से 5 दिन में इंटरव्यू देने वाले कैंडिडेट्स को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही। कैंडिडेट्स के मुताबिक कोरोना काल की विषम परिस्थिति में उन्होंने एमपीपीएससी 2019 मुख्य परीक्षा दी। इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट होने पर फॉर्म भरे। फरवरी माह में उनके इंटरव्यू होने वाले थे। मगर नहीं हुए। कोर्ट के एक आदेश आने के बाद से यह इंटरव्यू के प्रक्रिया नहीं हुई। जिससे 1918 कैंडिडेट्स का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है।