तीन माह का लगा समय, आईडीए के सराहनीय प्रयास
इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण लगातार किसानों और सम्पतिधारकों की समस्याओं का मौके पर त्वरित निराकरण कर रहा है। लंबे समय से अटके पड़े लीज के प्रकरणों के निपटारे को प्राथमिकता में शामिल किया और लगातार मामले सुने। मात्र तीन माह में 12 हजार में से 11100 प्रकरणों का संतुष्टिभरा निराकरण कर सराहनीय कार्य किया है। शेष 900 प्रकरणों का इसी माह निपटारा करने का दावा भी किया है। मंगलवार को गुरुनानक जयंती पर अ?वकाश होने के बाद भी दिनभर सहायक सम्पदा अधिकारी और मातहतों ने प्रकरणों की सुनवाई की। यह पहला अवसर है, जब चंद दिनों में इतनी बड़ी संख्या में किसी शासकीय विभाग में प्रकरणों का निराकरण हो सका है।
इंदौर
लीज के 11 हजार से अधिक मामले निपटाए
- 09 Nov 2022