इंदौर। दो शातिर चेन लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। आरोपी लूट की चेन बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो घेराबंदी कर दोनों को धरदबोचा। पकड़ाए आरोपी हरदा जिले के रहने वाले हैं। दोनो आरोपियों के द्वारा थाना विजय नगर क्षेत्र के चित्रानगर से एवं थाना एरोड्रम क्षेत्र के सुखदेव नगर मेन रोड से महिला फरयादियो के गले से झपट्टा मारकर गले से सोने की चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चोरी की चेन सस्ते दामो पर बेचने के लिये ग्राहक की तलाश मे है। मुखबिर द्वारा बताये स्थान से क्राइम ब्रांच द्वारा कारवाही कर दोनो आरोपियों को घेराबंदी पकडा व नाम पता पूछने पर नाम आरोपी (1).शिवम उर्फ टिक्कू पिता नरेंद्र मालवीय निवासी हरदा (2).अरुण केथवास पिता अनिल केथवास निवासी छिपानेर रोड, हरदा का होना बताया ।
दोनो आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों के द्वारा थाना विजय नगर क्षेत्र के चित्रानगर से एवं थाना एरोड्रम क्षेत्र के सुखदेव नगर मेन रोड से महिला फरयादियो के गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । जिस पर महिला फरियादी के द्वारा थाना विजय नगर में अपराध धारा 392 भादवि का अपराध एवं थाना एरोड्रम में दूसरी महिला फरियादी द्वारा अपराध धारा 379,356 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कराया गया था ।
इंदौर
लूट की चेन बेचने की फिराक में थे. दो शातिर लुटेरे पकड़ाए, आरोपियों ने वारदातें कबूली
- 18 Jun 2022