Highlights

इंदौर

लुटेरे से भिड़ गई महिला, सास की मंगलसूत्र झपटा तो पीछा कर एक को पकड़ा

  • 04 Jul 2022

इंदौर। अपनी सास के साथ दो पहिया वाहन पर जा रही एक महिला की हिम्मत के आगे बदमाश ढेर हो गए और पकड़ा गए। दरअसल दो बदमाशों में से एक ने महिला की सास का मंगलसूत्र झपट लिया था। इसके बाद महिला ने गाड़ी से बदमाशों का पीछा शुरू किया और एक को पकड़कर शोर मचा दिया। भीड़ ने भी महिला की सहायता की और बदमाश की धुनाई कर दी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसके साथी को भी धरदबोचा।
घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार  कृष्ण बाग कॉलोनी निवासी संध्या पति मनीष पंवार ने बताया कि रविवार को वह अपनी सास के साथ परदेशीपुरा क्षेत्र रिश्तेदार के यहां गई थी। रात को घर लौट रही थी, उसी दौरान पल्हर नगर पानी की टंकी के पास उन्हें लगा कि कोई उनका पीछा कर रहा है। यह देख वह सतर्क हो गई। जैसे ही वह कृष्ण बाग कॉलोनी की गली नंबर 4 तक पहुंची तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें कट मारी, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरा और सास के गले में झपट्टा मार मंगलसूत्र छीनकर भागने लगा। उसे भागता देख संध्या ने करीब 200 मीटर तक बाइक का दौड़ते हुए पीछा उनके दो पहिया वाहन को पकड़ा। यह देख एक बदमाश ने जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू निकालने की नौटंकी की तो महिला ने बाइक सहित गिरा दिया और शोर मचाया। महिला की आवाज सुनकर रहवासी बाहर निकले और एक बदमाश को पकड़ा। वहीं दूसरा बदमाश बाइक छोड़ भाग निकला । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ देर रात उसके साथी को भी धरदबोचा।
लकड़ी व्यापारी से मारपीट कर रुपए ले भागे
उधर, चंदन नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक लकड़ी व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बहाना बनाकर उसे रोका और मारपीट कर रुपए छिनकर भाग निकले। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।  घटना लाबरिया भेरु इलाके की है। शोभाराम पाल पिता बलराम पाल निवासी प्रजापत नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी जीएनटी मार्केट में दुकान है। दो जून सुबह 11 बजे दुकान से निकल बैंक ऑफ इंडिया शाखा लाबरिया भेरु जा रहा था। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पास रांग साइड से आए और विवाद करते हुए कहने लगे कि तू एक्सीडेंट कर भागा है, तेरे को छोड़ेंगे नहीं, तू साथ चल और इलाज करा। फरियादी कुछ समझ पाता तब तक बदमश उससे झुमाझटकी करने लग गए और जोर-जोर से कहने लगे कि तू गांजा पिता है। इसकी तलाशी लो। यह कहते हुए जेब की तलाशी ली पांच हजार रुपए निकालने लगे। युवक ने अपने रुपए नहीं छोड़ तो बदमाश ने पीटाई कर उससे रुपए छिन भाग निकले। घटना के बाद फरियादी ने पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त कर एक दिन पूरे घटनाक्रम की जांच की और रविवार देर रात दो अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज किया ।