इंदौर। खुड़ैल पुलिस ने बताया कि संचार नगर मेन कनाडिय़ा रोड पर रहने वाले रामविलास अमकारे ने शिकायत दर्ज कराई कि रोहित यामाहा एमपी 22 ए 7614 से रेणुका ढाबे के सामने इंदौर-नेमावर रोड से जा रहा था तभी लोडिंग एमपी 09 जीएच 7240 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर लोडिंग चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कार की टक्कर से नाबालिग घायल
परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि सर्वहारा नगर में रहने वाली जागृति शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि नंदिनी (17) सुभाष नगर झोन के पास से जा रही थी तभी कार चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं तेजाजीनगर पुलिस ने बताया कि बिजलपुर में रहने वाले प्रकाश निनामा ने शिकायत दर्ज कराई कि अर्जुन पिता बाबूलाल निनामा बाइक से पुष्पकुंज अस्पताल के सामने खंडवा रोड से जा रहे थे तभी कार ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए।
इंदौर
लोडिंग वाहन ने ली युवक की जान
- 16 Nov 2021