इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 नवम्बर 2022 को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सभी जिलों में लाडली लक्ष्मी वाटिका और लाडली लक्ष्मी पथ का वर्चुअल लोकार्पण किया जायेगा। इन्दौर में स्कीम नम्बर 140 कर्णावत रेस्टोरेंट के पास स्थित वाटिका को लाडली लक्ष्मी वाटिका और कलेक्टर चौराहे से महूनाका चौराहे तक के मार्ग को लाडली लक्ष्मी पथ के रूप में चयन किया गया हैं। उक्त वाटिका का लोकार्पण 2 नवम्बर 2022 को प्रात: 10 बजे एवं लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण प्रात: 11 बजे संबंधित स्थलों पर किया जायेगा।
इंदौर
लाडली लक्ष्मी वाटिका और लाडली लक्ष्मी पथ लोकार्पण कल
- 01 Nov 2022