इंदौर। सब्जी का ठेला लगाने और मजदूरी करने वालों को ठग लाखों रुपये की चपत लगाकर फरार हो गए। उन्हें व्यवसाय के लिए लोन दिलाने का झांसा देकर ठगों ने उनके फोटो खिंचवाए और मॉल से इलेक्ट्रानिक सामान लेकर फरार हो गए। बैंक से मैसेज आने पर हड़कंप मचा। इसके बाद पीडि़त विजय नगर थाने पहुंचे और केस दर्ज करवाया।
मेघदूत नगर निवासी सतपाल बद्रीलाल चौहान किराए के मकान में रहता है और ठेला लगा कर सब्जियां बेचता है। 28 जनवरी को निपूरण चौहान और उसकी पत्नी अंकिता से मुलाकात हुई और आधार कार्ड पर लोन करवाने का आश्वासन दिया। सतपाल को मकान का किराया देने के लिए रुपयों की जरूरत थी। आरोपियों ने एजेंट देवेंद्र से मुलाकात करवाई और एबी रोड स्थित एक मॉल में ले गए और इलेक्ट्रानिक शोरूम में फोटो खिंचवाया। कुछ दिनों तक लोन की प्रक्रिया का झांसा देते रहे। दूसरे महीने बैंक से किस्त का मैसेज आया तो पता चला कि सतपाल के नाम से एलसीडी व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले लिए हैं। आरोपियों ने सतपाल ही नहीं रिक्की, ममता और छाया के नाम से भी लोन स्वीकृत करवाकर इलेक्ट्रानिक सामान खरीद लिए थे। विजय नगर पुलिस ने पीडि़तों के बयान लिए और सोमवार रात धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
लोन के नाम पर ठगी- मजदूर और ठेलेवालों के नाम पर इलेक्ट्रानिक सामान लिया और भाग गए
- 04 May 2022