इंदौर। समीपस्थ महू में एक लापता नाबालिग को पुलिस ने ढूंढ निकाला और उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस कार्रवाई पर एसपी ने पांच हजार रुपए का इनाम दिया है।
17 दिसंबर 22 को थाना क्षेत्र के ग्राम पाजरिया की फरियादिया ने थाने पर आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबालिग लडक़ी घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी जो वापस नहीं आई ।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बडग़ोंदा मे अपराध क्रमांक 522/22 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की विवेचना सउनि हबीब खान द्वारा की जा रही थी। आईजी इंदौर देहात जोन एवं डीआईजी इंदौर ग्रामीण रेंज एवं पुलिस अधीक्षक इंदौर ग्रामीण भगवत सिंह विरदे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने, एसडीओपी दिलीप चौधरी के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना प्रभारी बडगोंदा निरीक्षक भारत सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे गठित टीम सउनि हबीब खान, सउनि कृष्णा जादौन, प्रधान आरक्षक लाल सिंह राठौर, आरक्षक गोपाल सिंह राजावत आरक्षक रवि तिवारी सायबर सेल द्वारा मुखबीर की सूचना एवं तकनीक आधार पर जिला रतलाम क्षेत्र से नाबालिग लडक़ी दस्तयाब किया गया एव धारा 164 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत न्यायालय महू में कथन कराए जाएंगे एवं आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नाबालिक लडक़ी को बरामद करने में थाना प्रभारी बडगोंदा निरीक्षक भारत सिंह ठाकुर सउनि हबीब खान सउनि कृष्णा जादोन प्रधान आरक्षक लाल सिंह राठौर, आरक्षक गोपाल सिंह राजावत आरक्षक दिनेश चौहान, आरक्षक रवि तिवारी सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।
इंदौर
लापता नबालिग रतलाम में मिली,, एसपी ने टीम को 5 हजार इनाम दिया
- 06 Feb 2023