Highlights

इंदौर

लापरवाह बस चालक पर केस

  • 08 Jul 2022

इंदौर। कंपेल में एक बस के ड्राइवर की लापरवाही से सवारियों की जान खतरे में आ गई। पुलिस जांच में पता चला है कि कंपेल निवासी शेखर राठौर बस (एमपी13-पी-0041) से डबल चौकी से कंपेल आ रहा था। बस में और भी सवारियां बैठी थीं। बरसात के काफी तेज हो रही थी। नदी उफान पर थी और पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। इसी दौरान ड्राइवर को राठौर ने बोला कि बस को पुलिया से मत निकालना, लेकिन बस ड्राइवर नहीं माना और बस को तेज गति से चला कर पुलिया पार करने लगा। इस बीच बस पुलिया पर जाकर बंद हो गई। इससे कई लोगों की जान पर बन आई। किसी तरह से सवारियों को बस से बाहर निकाला और दूसरे किनारे तक पहुंचाया। मामले में पुलिस ने जांच के बाद बस चालक पर केस दर्ज किया है।

युवक के साथ मारपीट
इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ में मारपीट हो गई। पड़ोसी के घर से बरसात का पानी आने की बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपियों ने हॉकी से पीट दिया। मुकेश पिता महेश निवासी सेठी सबंध नगर को इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया था, जहां पर इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि पड़ोसी के घर से बरसात का पानी उनके घर पर आता है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस पर आरोपियों ने हॉकी से उसे पीट दिया। जब परिवार के दूसरे लोग उसे बचाने के लिए गए तो उन्हें भी पीट दिया। इसी प्रकार जूनी इंदौर में एक नाबालिग को आरोपी ने सिर पर शराब की बोतल मारकर घायल कर दिया। युवराज पिता महेश निवासी जूनी इंदौर को कल रात इलाज के लिए एमवायएच लाया गया था। उसे लेकर आए आशीष ने बताया कि हाथीपाला में उसका किसी से विवाद हो गया। इस पर आरोपी बोतल मारकर घायल कर दिया। उसे पता चला तो अस्पताल ले गया। किस से और क्यों विवाद हुआ इस बारे में उसे जानकारी नहीं है।

लाखों रुपए की धोखाधड़ी, जमीन के सौदे में लिए रुपए, रजिस्ट्री नहीं की
इंदौर। पुलिस ने लाखों रुपए की ठगी के मामले में आरोपियों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों ने जमीन का सौदा किया और रुपए ले लिए। जब रजिस्ट्री की बारी आई तो आना-कानी करने लगे। इस तरह आरोपियों ने 78 लाख रुपए की ठगी कर डाली। किशनगंज पुलिस ने बताया कि मामले में पुलिस ने रितेश आंजना की शिकायत पर कंचनबाई और मोहन निवासी सिमरोल के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों ने रितेश से आंबा चंदन की जमीन बेचना का सौदा किया था। इसके बदले में 78 लाख रुपए भी ले लिए। जब इसकी रजिस्ट्री करने की बारी आई तो आरोपी बहानेबाजी करने लगे। फरियादी के बार- बार बोलने पर पर भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। अब आरोपी इनकार कर रहे हैं। परेशान होकर फरियादी ने पुलिस को आवेदन दिया था। पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और कार्रवाई कर रही है।

ननद-भाभी के बीच झगड़ा
इंदौर। छोटी खजरानी में रहने वाली ननद और भाभी के बीच में मामूली सी बात पर मारपीट हो गई। दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई और दोनों ने एक -दूसरे को दांतों से काट लिया। नेहा मिश्रा निवासी गौतम रेसीडेंसी की शिकायत पर आकृति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ननद आकृति मेरे पति आकाश को भडका रही थी। उसका कहना था कि भाभी विवाद कर रही है। इसी बात लेकर कहासुनी हुई और ननद भड़क गई और हाथ पर काट लिया। अपने आप को बचाने के लिए वह एक कमरे में बंद हो गई। इस पर ननद ने धमकी दी कि बाहर निकल, मैं तुझे ङ्क्षजदा नही छोडूंगी। वहीं दूसरे पक्ष से आकृति मिश्रा निवासी गौतम रेसीडेंसी नादिया नगर ने नेहा शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपने मोबाइल फोन पर कुछ रिकॉर्डिंग सुन रही थी। भाभी नेहा ने मोबाइल की आवाज सुनकर मुझे रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल पर भेजने का कहा। उसने भेजने से मना किया तो वह जिद करने लगी। इस पर पीछा करते हुए मेरे साथ रिकॉर्डिंग लेने के लिए मेरे साथ मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगी। उसे पीटा और हाथ में अपने दांतों से काट लिया ।

सूने घर में घुसे चोर
इंदौर। एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार कल सुबह पूजा में गया। वहां से घर लौटा तो चोरी की घटना का पता चला। पुलिस के अनुसार आयुष पिता सुरेश जायसवाल निवासी नेहरू नगर ने शिकायत में बताया कि कल चाचा के यहां पूजा थी। इसके चलते परिवार वहां गया था। वहां से लौटे तो देखा कि दरवाजा का लॉक टूटा था। घर के अंदर देखा तो अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चेक किया तो अलमारी के अन्दर रखे सोने-चांदी के आभूषण सहित 35 हजार रुपए नहीं मिले।