Highlights

इंदौर

लिफाफों से भरा बैग चोरी

  • 17 Nov 2022

इंदौर। शादी ब्याह का सीजन आते ही समारोहों में चोरी की वारदातें होने लगी है। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित एक गार्डन में आयोजित समारोह में लिफाफे से भरा बैग चोरी हो गया, जिसमें हजारों रुपए व अन्य सामान रखा हुआ था।
कनाडिय़ा पुलिस के अनुसार मंजीत सिंह सलुजा पिता महेन्द्र सिंह सलुजा निवासी 251 विष्णपुरी एन.एक्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जलसा गार्डन के मैरिज स्टेज झलारिया रोड पर परिवार का कार्यक्रम था। मेरी पत्नी मंजीत कौर सलुजा जो कि मेरी बेटी को आये लिफाफो को काले रंग के बैग मे रख रही थी तभी मेरी पत्नी रिस्तेदारो के कहने पर फोटो खिचलाने के लिफाफो से भरा बेग को कुर्सी पर रखकर फोटो खिचाने लगी । फोटो खिचाने के बाद वापस मेरी पत्नी ने कुर्सी पर रखा लिफाफो वाला बेग देखा तो नही मिला । फिर मेरी पत्नी ने यह बात मुझे व रिस्तेदारो को बताई उसके बाद मैने व रिस्तेदारो ने लिफाफो से भरे बेग को आसपास काफी तलास किया परंतु कुछ पता नही चला । कोई अज्ञात बदमाश व्दारा रुपये पैसो के लिफाफो से भरा काले रंग का बैग कुर्सी पर से चुराकर ले गया। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।