इंदौर। सभी प्रतिभागी अलग-अलग तरह की वेशभूषा में सजधज कर आये थे और उन्होंने राजस्थान के कालबेलिया, घूमर नृत्य तथा महाराष्ट्र की प्रसिद्ध लावणी को बहुत ही अनूठे अंदाज में प्र्रस्तुत कर निर्णायकों को प्रभावित किया। मौका था श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति सभागार में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पं. परमेश्वरदत्त शर्मा जन्मशती समारोह के तहत आयोजित लोकनृत्य प्रतियोगिता। जिसमें किशोर और युवा वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग संस्कृति के लोकनृत्य कर रसिकजनों को भाव-विभोर कर दिया।
यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रवीण जोशी ने बताया कि तीन दिवसीय साहित्यिक आयोजन के तीसरे दिन श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति का हाल खचाखच भरा रहा और सभी ने हर नृत्य को सराहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नृत्यांगना पल्लवी शर्मा थी। अध्यक्षता की वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरेराम वाजपेयी ने। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन श्री वाजपेयी ने स्व. पं. परमेश्वरदत्त शर्मा जन्मशती समारोह के तहत आयोजित साहित्यिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन स्व. शर्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। निर्णायक थी कत्थक नृत्यांगना सुश्री पल्लवी वाघोलीकर। इस मौके पर सुश्री शर्मा ने कहा कि लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने इतनी कड़ी मेहनत की, मानो वे किसी राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले रहे हो। उनकी भाव भाषा, तन भाषा, लय सभी प्रस्तुति शानदार थी। अतिथि स्वागत नागेश व्यास और राजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष शुक्ला ने किया। अंत में आभार माना राजेश शर्मा ने।
इंदौर
लावणी, कालबेलिया और घूमर लोकनृत्य की प्रस्तुति ने निर्णायकों को किया प्रभावित
- 01 Jul 2022