इंदौर। हिन्दू राष्ट्र शक्ति सामाजिक संस्था ने शुक्रवार को रीगल तिराहे पर प्रदर्शन कर लव जिहाद को रोकरने के लिए कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। हाल ही में श्रद्धा नामक युवती की जघन्य हत्या आफताब नामक युवक द्वारा की गई और निर्दोष युवती को 35 टुकड़ों में काटक 5 राज्यों में सबूत मिटाने की नियत से फेंका गया है । इस हत्याकांड से देश का समस्त हिन्दू समाज स्तब्ध अ आक्रोशित है साथ ही डर का माहौल भी है । एक समुदाय विशेष के लड़कों द्वारा अपना लक्ष्य निर्धारित कर हिन्दू समाज की लड़कियों को झूठा नाम बताकर झूठे सपने दिखाकर योजना बद्ध तरीके से बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर लव जिहाद द्वारा उनका शारिरिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है और उनकी धर्मपरिवर्तन की बात न मानने पर या उनकी पोल खुलने से डर से या उनका उद्देश्य पूरा होने पर क्रूरतापूर्ण तरीके से हत्या की जा रही है।
इंदौर
लव जिहाद को रोकने के लिए कठोर कानून की जरुरत
- 26 Nov 2022