Highlights

इंदौर

लव जिहाद- शादी के लिए बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार

  • 16 Jul 2022

इंदौर। नाबालिग छात्रा को धर्म परिवर्तन एवं शादी के लिए दबाव बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज  दिया गया। बताया जाता है कि आरोपी पिछले कई दिनों से छात्रा को पीडि़ता को परेशान कर रहा था।
मामला महू का है। पुलिस के अनुसार आरोपी नजमुद्दीन पर धारा 354 354 का 506 509 आईपीसी एवं 7 /8  पॉक्सो एक्ट एवं 3 / 5 मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को 25 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने शुक्रवार को आरोपी के विरुद्ध एक लिखित आवेदन थाना में पेश किया था, जिसमें उसके द्वारा आरोपी द्वारा उसे बहला-फुसलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो लेने  एवं फोन आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की धमकी देकर लड़की को धर्म विशेष के युवक द्वारा धर्म परिवर्तन के एवं शादी करने के दबाव बनाना पर आरोपी के विरुद्ध फरियादियों ने आवेदन थाना प्रभारी को प्राप्त हुआ था जिस पर से कोतवाली थाने में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर शशि सिंह विशेष न्यायाधीश एवं अपर सत्र जिला न्यायधीश की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को दिनांक 25 जुलाई  तक न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल भेजा गया।