इंदौर। सिमरोल इलाके में एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती ने प्रेम विवाह किया था। उसका पति भी घायल हालत में मिला है। वही कमरे में एक अन्य युवती भी मिली है। अब मृतका के भाई ने जीजा और अन्य युवती पर उसकी बहन को मारने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के दतोदा गांव में सविता पति चीमा चौहान (19) का शव घर में ही मिला है। सविता मूल रूप से बड़वानी की रहने वाली है। उसने चीमा से प्रेम विवाह किया था। बाद में दंपति दतोदा में आकर रहने लग गए थे। कल सविता के भाई दयाराम को इंदौर में खबर मिली कि उसकी बहन की मौत हो गई है, तो वह मौके पर पहुंचा। दयाराम ने मामले को संदिग्ध बताया है। उसका कहना है कि बहन का शव बिस्तर पर पड़ा था। फांसी का फंदा भी टंगा हुआ था। वही सविता ने जिस युवक से प्रेम विवाह किया था वह वहां नहीं था। कमरे में एक और युवती भी मिली है। पूरा मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
इंदौर
लवमैरिज करने वाली युवती ने फांसी लगाकर दी जान, भाई ने जीजा और उसकी दोस्त लगाए आरोप
- 09 Jun 2022