Highlights

इंदौर

लहरों पर सवार जिन्दगी का विमोचन सम्पन्न

  • 09 May 2022

इन्दौर। कविता का मूल तत्व सबका भला होता है और कविता अपने संदेश के माध्यम से प्रसारित होती है। जिसमें मानवता का दर्द नहीं होता वह कविता तो नहीं हो सकती।आत्मा की अभिव्यक्ति का नाम कविता है।
 यह बात आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. राजीव शर्मा ने कही। श्री मध्यभारत साहित्य समिति में संस्मय प्रकाशन व मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में लेखक रमेश शर्मा की पुस्तक लहरों पर सवार जिन्दगी का विमोचन सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि अन्तरराष्ट्रीय कवि डॉ. राजीव शर्मा व अध्यक्षता साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे ने की। आयोजन में विशेष अतिथि सेवानिवृत न्यायाधीश सत्येन्द्र जोशी व सेवानिवृत न्यायाधीश योगेश सोनगरिया, संस्मय प्रकाशन की संस्थापक शिखा जैन व पुस्तक चचार्कार सुषमा व्यास राजनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मुरलीदास महंत ने व अंत में आभार मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन अविचल ने माना। स्वागत पश्चात लेखक रमेश शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया।
आयोजन में मुकेश तिवारी, गौरव साक्षी, विघ्नेश दवे, प्रीति दुबे, वाणी जोशी, स्वाति सनोडिया, मधु टांक, रश्मि चौधरी, संध्या रॉय चौधरी, शिवा इन्दौरी, देवेंद्र सिंह सिसौदिया, मुकेश इंदौरी इत्यादि उपस्थित रहे।