Highlights

इंदौर

वीआइपी नंबर की नीलामी जारी लेकिन उत्साह नहीं

  • 12 Jan 2023

इंदौर। वीआइपी नंबरों की नीलामी जारी है। बुधवार सुबह तक केवल नौ नंबरों पर बोली लगी थी। हैरान करने वाली बात है कि किसी भी नंबर पर दो दावेदार नहीं है। नौ नंबरों में तीन नंबर दो पहिया वाहनों के है, जबकि छह नंबर कारों के लिए है।
जानकारी के अनुसार नए साल की पहली नीलामी में नई सीरीज जेडजे को डाला गया था, जिसका 0001 नंबर सवा दो लाख से अधिक में बिक गया था। बीते एक अगस्त से लेकर अब तक नंबरों की आठ सीरीज आ चुकी हैं। एजेंटों के अनुसार सोमवार से शुरू हुई साप्ताहिक नीलामी में नौ नंबरों पर बोली लगी है जिसमें 123, 4545, 7500, 5400 जैसे नंबर शामिल हैं। जिन लोगों ने कार के लिए बोली लगाई है वे न्यूनतम कीमत 15000 से बोली लगा रहे हैं, जबकि जिन लोगों ने दो पहिया वाहनों के लिए बोली लगाई है, वे लोग 7000 से बोली लगा रहे हैं। अधिक कीमत लगाने वाले को विजेता घोषित किया जाएगा।
अगस्त से लेकर अब तक हर बोली में औसतन 40 से अधिक नंबर बिक जाते हैं। नई व्यवस्था में लोगों को सस्ते नंबर मिल जाते हैं। पहले इन्हीं नंबरों के लिए ज्यादा प्रतिस्पर्धा होती थी। अब साप्ताहिक बोली लगाई जा रही है, जबकि पहले माह में दो बार बोली होती थी। इंदौर में अगस्त से लेकर अब तक औसतन 405 वाहन रोजाना बिके हैं। इस कारण लगातार सीरीज खत्म हो रही है। दिसंबर में वाहनों की ब्रिकी में गिरावट जरूर आई थी, लेकिन अब वापस से वाहनों की ब्रिकी बढ़ गई है।
अगस्त से वाहन पोर्टल के लागू होने के साथ ही दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन के लिए एक ही सीरीज कर दी गई है। इससे हर माह ही सीरीज खत्म हो जा रही है। पुरानी व्यवस्था के करीब 44000 नंबर खाली पड़े हैं, जिन्हें बेचने के लिए पूर्व में योजना बनाई गई है, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया है। अगर उसे बिना नीलामी के बेचा जाए तो विभाग को करोड़ों रुपये का राजस्व मिल जाएगा।