Highlights

इंदौर

वीआइपी नंबरों की बोली शुरू, एक भी नंबर पर बोली नहीं

  • 16 Jul 2022

इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा वीआइपी नंबरों की बेचने के लिए आयोजित की जाने वाली नीलामी शुक्रवार से फिर शुरू हो गई है। पहले दिन एक भी नंबर पर बोली नहीं लगी है, जिससे आशंका है कि इस बार ज्यादा नंबर नहीं बिकेंगे। हालांकि इस माह ही पहली नीलामी में 30 से अधिक नंबर बिक गए थे।
आरटीओ जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि आज पहला दिन है। इस बार कोई नई सीरीज भी नहीं है इसलिए ऐसा कई बार होता है। चूकिं आज पहला दिन है, लेकिन आगे कुछ दिनों में लोग नंबर खरीदेंगे। प्रदेश में सबसे ज्यादा नंबर इंदौर में ही बिकते हैं। हमारे यहां पर कार का 0001 नंबर 13 लाख रुपये तक में बिक चुका है। हर बार नई सरीज आने पर लोग अच्छा खासा उत्साह दिखाते है। इंदौर में लोग कार के 0001, 0007, 0009,0909, 9999, 7777 जैसे नंबरों को लेकर अपना उत्साह दिखते है। यह नंबर काफी अधिक कीमत पर बिक जाते है।
उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा माह में दो बार वीआइपी नंबरों की बोली आयोजित की जाती है। एक से लेकर सात और 15 से लेकर 21 तारीख तक इन नंबरों की नीलामी का आयोजन किया जाता है। इसमें आवेदक किसी भी वीआइपी नंबर की बेस प्राइस की राशि को जमाकर नीलामी में हिस्सा ले सकता है। एक से अधिक दावेदार होने पर ज्यादा बोली लगाने वाले को नंबर दिया जाता है। इस माह की दूसरी नीलामी 15 जुलाई से शुरू हो गई है, जो 21 जुलाई की रात 11.55 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद रात 12 बजे तक विजेता घोषित कर दिया जाएगा, लेकिन अगर किसी नंबर पर दो दावेदार होंगे तो बोली देर रात तक भी चल सकती है। इसमें हर 15 मिनट पर दावेदार को बोली बढ़ाना पड़ती है।