Highlights

इंदौर

वृद्ध की संदिग्ध मौत

  • 20 Jul 2022

इंदौर। छोटी ग्वालटोली इलाके में एक वृद्ध की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक मसकूर अहमद पिता मो. इब्राहिम निवसी किरवानी मोहल्ला महू है। जिन्हें कल उपचार के लिए एमवायएच लाया गया, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह रेलवे स्टेशन के बाहर से जा रहे थे। इसी दौरान अचानक से हालत बिगड़ी और नीचे गिर गए। उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

बेटे ने वृद्धा पिता से की मारपीट
इंदौर। जूना रिसाला में वृद्ध को उसके कलयुगी बेटे ने पीट दिया। खाना बनाने की बात पर मारपीट कर दी। शमीम खिलजी की शिकायत पर पुलिस अब बेटे शावेज के खिलाफ केस दर्ज किया है। खाना देने की बात पर उसका बेटे से विवाद हो गया था। इस पर आरोपी ने क्रिकेट बैट से उनके साथ में मारपीट कर दी।


कार में मिली अवैध शराब, तस्कर फरार
इंदौर। तेजाजी नगर पुलिस ने शराब से भरी एक गाड़ी को पकड़ा है । अवैध शराब खपाने के लिए तस्कर ले जा रहा था। पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर ही भाग निकला। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है । मिली जानकारी के अनुसार केलोद करताल फाटा बायपास रोड पर कुछ दिन पहले पुलिस की गश्त पार्टी ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को घेराबंदी कर पकड़ा था। उसमें से 181 लीटर शराब मिली थी जो अवैध थी। पुलिस ने जांच की और अब मामले में मनोहर पिता श्री मान सिंह निवासी उज्जैन , अक्षय पिता निक्षित्र डेविड निवासी निरंजनपुर और महेंद्र वर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी कार में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर खपाने के लिए ले जा रहे थे।

दो जगह छेड़छाड़, आरोपी पकड़ाए
इंदौर। एरोड्रम थाना इलाके के 2 कॉलोनियों में 1 घंटे के भीतर मनचलों ने दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की है। एक पीडि़ता तो नाबालिग है। पुलिस दोनों ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए मनचलों के नाम रितिक और प्रिंस निवासी अखंडनगर और ऋषभ निवासी कालानी नगर है। ऋतिक ने आम्रकुंज कॉलोनी में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी। उसका पीछा किया लड़की ने विरोध किया तो गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी है। इधर आरोपी ऋषभ ने जैन कुल्फी के सामने कालानी नगर में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी।