Highlights

इंदौर

विद्यार्थियों ने समझा कमाई, बचत और निवेश का गणित

  • 08 Nov 2022

इंदौर। फिक्की फ्लो इंदौर द्वारा अपना पांचवा फाइनेंशियल लिटरेसी वर्कशॉप आयोजित किया गया। गुजराती समाज गल्र्स कालेज में हुई वर्कशॉप में 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सीए गर्जना राठौर ने बैंकिंग, इनवेस्टमेंट, बिल्स, इनकम, सेविंग, टैक्सेस की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी विषयों को उदाहरण के साथ समझाया कि किस तरह एप्रोच करने से आप फाइनेंशियल फील्ड में अपने लिए कुछ बेहतर कर सकते हो। उन्होंने बच्चों को फाइनेंशियल फ्रॉड किस किस तरह के होते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है यह भी समझाया। फ्लो की चेयरपर्सन पायल अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की गतिविधि जारी रहेंगी और हम युवावर्ग को फाइनेंशिल क्षेत्र का ज्ञान देते रहेंगे। कार्यक्रम में निवेश, क्रेडिट, बैंकिंग, खातों के प्रकार, आय, बचत, बजट आदि के मामले में शिक्षित किया गया।
हमें उम्मीद है कि यह प्रशिक्षण और जागरूकता इन लड़कियों के लिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र और मजबूत भविष्य बनाने में एक लंबा सफर तय करेगी। विभा जैन और नेहा फिरौदा हमारी कार्यकारी समिति के सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने आज के कार्यक्रम में अपना समर्थन दिया। संचालन एफएलओ इंदौर 22-23 कोषाध्यक्ष सीए कविता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में कालेज प्रिंसिपल डा. गोविंद सिंघल, प्रोफेसर मनोज पेडिया, नेहा फिरोदा आदि सदस्य मौजूद थे।