इंदौर। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक हो गया। हैकर ने पहले कुछ लोगों को काल कर धमकाया। बाद में रुपयों की मांग की। क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। आशंका है कि हैकर ने स्पूफ कालिंग एप का इस्तेमाल किया है।
शहर में पार्षद के टिकट को लेकर उठापटक चल रही थी। उसी दौरान विधानसभा-3 से भाजपा विधायक विजयवर्गीय के फोन से धमकी मिली। शुरुआत में तो ध्यान नहीं दिया, लेकिन प्रदेश से बाहर के लोगों ने फोन करना शुरू किया तो विधायक चौंकगए। कुछ लोगों ने तो यह भी बताया कि उनके नंबर से आए काल में विषम परिस्थितियों का हवाला देकर रुपयों की मांग की गई है।
विधायक ने पहले बीएसएनएल में शिकायत दर्ज करवाई। बाद में परदेशीपुरा थाने को पत्र लिखा। उन्होंने शिकायत में उन लोगों का जिक्र भी किया, जिन्हें उनके नंबर से धमकी मिली थी। जांच कर रहे अफसरों को शक है कि करतूत सायबर अपराधियों की है। आशंका है कि तकनीक के जानकार इन अपराधियों ने विधायक का फोन हैक नहीं किया बल्कि स्पूफ कालिंग एप का इस्तेमाल किया है। इस एप से रिसीवर के फोन पर वो नंबर प्रदर्शित होता है, जो अपराधी चाहता है। इंटरनेट कालिंग होने से इसकी काल डिटेल और टावर लोकेशन भी नहीं निकाली जा सकती। क्राइम ब्रांच एडीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक सायबर विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं।
इंदौर
विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक, धमकाया, रुपये भी मांगे
- 22 Jun 2022