Highlights

इंदौर

विधायक विजयवर्गीय ने किया पठान फिल्म के बायकॉट का समर्थन

  • 17 Dec 2022

इंदौर। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोन स्टारर पठान फिल्म के बायकॉट की मांग तेज हो गई है। जगह-जगह फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। ऐसे में इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी फिल्म के बायकॉट का समर्थन किया है। साथ ही विजयवर्गीय ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के भाजपा, आरएसएस के चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से नजदीकी संबंधों के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे फिजूल बताया। शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। लेकिन उससे पहले विरोध तेज हो गया है। फिल्म के एक गीत बेशर्म रंग और दीपिका के जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के पक्ष में खड़े रहने का विरोध हो रहा है। अयोध्या के महंत राजू दास और हिन्दू संगठन फिल्म के विरोध में उतर आए हैं। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी फिल्म के विरोध का सही बताया है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने तवांग की घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री, भाजपा और आरएसएस के चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी व उसकी सरकार से नजदीकी संबंधों के आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है। इन आरोपों को विधायक विजयवर्गीय ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि ये आधारहीन आरोप हैं और इनमें कोई दम नहीं है।