Highlights

इंदौर

व्यवसायी की कार लूटने वाले गिरफ्त में

  • 16 Jul 2022

इंदौर। व्यवसायी की कार लूट कर भागे दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। व्यवसायी का घरवालों से झगड़ा हो गया था। गुस्से में उसने शराब पी ली और ब्रिज पर बैठकर रोने लगा। बदमाशों ने उसे सांत्वना दी और कार लेकर फरार हो गए। एक बदमाश को आडी (कार) लूटने में भी शामिल रहा है।
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों के नाम भारत पुत्र रमेशचंद्र राजपूत निवासी टिगरिया मोहन बड़ौदिया और तन्मय पुत्र दिलीपसिंह ठाकुर निवासी स्मृति नगर है। आरोपितों ने 9 जून को चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर सुदामा नगर निवासी अभिषेक पुत्र रमेशचंद्र जैन से कार लूट ली थी। परिवार वालों से कहासुनी होने पर अभिषेक ने शराब पी ली थी। गुस्से में आधी रात को एमआर-10 स्थित ब्रिज पर बैठकर रो रहा था। आरोपित लूट के इरादे से ही बाइक पर टहल रहे थे। उन्होंने अभिषेक से बात की और सांत्वाना देने लगे। घुमाने के बहाने उसे नावदापंथ ले गए कार लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने कार से मोहन बड़ौदिया (शुजालपुर) में एक्सीडेंट कर दिया और कार छोड़कर भाग गए। क्राइम ब्रांच ने दोनों बदमाशों की जानकारी निकाली और शाजापुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित तन्मय ने एमआर-10 पर भी आडी कार लूटना कुबूला है। दोनों की जेल में मुलाकात हुई थी।