Highlights

इंदौर

वीर अलीजा हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच हुआ मुख्य प्रवेश द्वार का भूमिपूजन

  • 04 Nov 2022

इंदौर। पंचकुईया स्थित वीर अलीजा हनुमान मंदिर में विद्वान पंडि़तों एवं सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में मुख्य प्रवेश द्वारा का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में विद्वान पंडि़त, बटुकों, भक्त मंडल के पदाधिकारी सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद थे। वीर अलीजा सरकार भक्त मंडल ने बताया कि वीर बगीची हनुमान मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार का भूमिपूजन श्रीश्री 1008 श्री बाल ब्रह्मचारी प्रभुवानन्दजी सद्गुरू महाराज के शिष्य बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्वान पंडि़तों ने भूमि पूजन कार्यक्रम की सभी विधियां वैदिक मंत्रोउच्चार के बीच संपन्न कराई। बाल ब्रह्मचारी पवनान्दजी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि पंचकुईया में हनुमान जी का यह अति प्राचीन मंदिर हैं। यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना अलीजा सरकार पूरी करते हैं। पंचकुईया का यह क्षेत्र तीर्थ मार्ग भी माना गया है। यहां हनुमान के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं के अति प्राचीन मंदिर हैं। सड़क चौड़ीकरण व अतिक्रमण हटने से मंदिर का भव्य स्वरूप यहां भक्तों को बाहार से ही दिखाई देता है। पवनान्दजी महाराज ने कहा कि बहुत जल्द भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात यहां प्रवेश द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज, परमेश्वरानंदजी, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, शंकर लालवानी, रमेश मैंदोला, सुदर्शन गुप्ता सहित हजारों भक्त मौजूद थे।