मेलबर्न। भारत ने मेलबर्न में रविवार (23 अक्तूबर) को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। विराट कोहली की धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में रिकॉर्ड की झड़ी लग गई। विराट ने महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए। इस दौरान छह चौके और चार छक्के लगाए। कोहली का स्ट्राइक रेट 154.72 रहा।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली अलग ही रंग में दिखते हैं। करीब-करीब हर मौकों पर उन्होंने पाकिस्तान को धोया है। यह चौथा अवसर था जब कोहली किसी आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस मामले में वह तेंदुलकर से आगे निकल गए। सचिन तीन बार आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में रोहित को पीछो छोड़ दिया। कोहली के 110 मैचों की 102 पारियों में 3794 रन हो गए हैं। उनका औसत 51.97 है। कोहली के नाम 34 अर्धशतक हैं। वहीं, रोहित की बात करें तो उनके नाम 3741 रन हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3531), पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (3231) और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (3119) हैं।
कोहली भारत के लिए 18वीं बार रनचेज करते हुए टी20 क्रिकेट में नाबाद रहे। रनचेज के मास्टर कहे जाने वाले कोहली की बड़ी उपलब्धि यह है कि इन 18 मौकों पर एक बार भी टीम इंडिया नहीं हारी है।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल की बराबरी कर ली है। गुल ने भारत के खिलाफ इस टूर्नामेंट में कुल 11 विकेट लिए थे। भुवनेश्वर और हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 11-11 विकेट ले लिए हैं। इस मैच में हार्दिक को तीन सफलता मिली। वहीं, भुवनेश्वर ने एक विकेट अपने नाम किया।
भारतीय टीम टी20 में चौथी बार मैच के आखिरी गेंद पर जीती है। सबसे पहली बार यह 2016 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था। उसके बाद 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो, 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई और 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में ऐसा हुआ।
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप मैच के आखिरी तीन ओवरों में 48 रन बनाकर मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी। टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों पर 48 रन बनाने थे। विराट कोहली ने टीम को शानदार जीत दिलाई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2010 में ग्रॉस आइसलेट (वेस्टइंडीज) में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी तीन ओवरों में 48 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मीरपुर (बांग्लादेश) में 42 और श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 2010 में ग्रॉस आइसलेट में 41 रन बनाए थे।
साभार अमर उजाला
खेल
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर-रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

- 24 Oct 2022